हल्द्वानी : हल्द्वानी शहर के चंदन हॉस्पिटल पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। इमरजेंसी में भर्ती एक मरीज के इलाज को लेकर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
दो घंटे में किए इलाज का बनाया 80 हजार का बिल
मामले में आरोप है कि इमरजेंसी में भर्ती मरीज का मात्र दो घंटे इलाज किया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए 80 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल थमा दिया। इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई, जिससे परिजन सदमे में आ गए। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने बॉडी को घंटों तक अपने कब्जे में रखे रखा और भुगतान को लेकर दबाव बनाया गया।
अस्पताल के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटनाक्रम को लेकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर को हिरासत में लिकर पूछताछ की और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। एसएसपी ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
