दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार 75 नई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उसी दिन सेवा पखवाड़ा(Seva Pakhwada) की शुरुआत के साथ इन योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। सरकार के अनुसार, इन योजनाओं के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना, जल बोर्ड, ड्रेनेज सिस्टम सहित कई क्षेत्रों में नई पहल की जाएगी। इसके साथ ही यमुनापार में लंबे समय से अटके नंद नगरी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इसी दिन शुरू होगा। सरकार इस महत्वपूर्ण दिन की तैयारी में जुटी है।
अधिकारियों के अनुसार, सेवा पखवाड़ा के पहले दिन केंद्रीय मंत्री के उद्घाटन के बाद अगले कई दिनों तक विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत होती रहेगी। इस पहल के माध्यम से दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षेत्रों में व्यापक सुधार की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
नंद नदरी फ्लाईओवर का होगा उद्घाटन
सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन विशेष रूप से यमुनापार क्षेत्र के लिए अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन एसटीपी प्लांट सहित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गगन सिनेमा के पास बने नए नंद नगरी फ्लाईओवर को जनता के लिए खोला जाएगा। लंबे समय से लंबित इस फ्लाईओवर के खुलने से वजीराबाद रोड पर लोनी बॉर्डर और गगन सिनेमा के पास लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और भजनपुरा तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न क्षेत्रों और श्रेणियों की योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।
‘जनता के लिए सरकार का उपहार’
सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली सरकार जनता के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि जल बोर्ड की कुल 13 परियोजनाएं इस मौके पर शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर यह परिवर्तनकारी परियोजनाएं दिल्ली की जनता के लिए सरकार का उपहार होंगी।
