देहरादून : स्मृति विकास संस्थान द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी के चौथे दिन उद्यमी युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नए भारत के निर्माण में स्वदेशी भाव के साथ उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उद्यमी युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। साथ ही वन विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्यमिता को अपनाकर विकास, स्वाभिमान और स्वावलंबन की नई दिशा तय की है। केंद्र और राज्य सरकारें स्टार्टअप, नवाचार और ग्रामीण आधारित उद्यमों को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए नए अवसर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से गांव–गांव में विकास की गति बढ़ी है और स्वदेशी उत्पादों पर आधारित ऐसे महोत्सव न केवल स्थानीय बाजार को मजबूत कर रहे हैं बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा भर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक शिव प्रसाद ममगाई ने स्वदेशी संस्कृति, भोजन और स्वरोजगार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोविड काल में युवाओं का स्वरोजगार की ओर बढ़ना प्रेरणादायक है और यह प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए।
समारोह के दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पढ़ाई के साथ–साथ स्वयं के प्रयासों से उद्यम चला रहे युवाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रिंस राजपूत, भावेश, ओमकार, गिरीश, जाह्नवी, रिया राणा, विवेक सिंह, शुभम यादव, हर्षिता भट्ट,, मान्या, शर्मिला गुरुंग सहित विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों से आए छात्र छात्राएं शामिल रहे।
इस दौरान स्वदेशी महोत्सव की उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी में आयोजित स्टॉल प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित हुए, जिसमें वन विभाग के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार, देहरादून कॉलेज ऑफ आर्ट को द्वितीय पुरस्कार और उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अमिता, अंजू, जाह्नवी और मंजू सहित कई कलाकारों ने गढ़वाली गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। मंत्री सुबोध उनियाल ने रचनात्मक कार्यों में सक्रिय बच्चों को भी पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
