देहरादून:- नव वर्ष के शुभ अवसर पर गिरधारी लाल शाहू ने समस्त देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण, बाल विकास एवं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में आयोजित स्वागत समारोह में दिए गए अपने संबोधन पर उठे विवाद को लेकर 01 जनवरी को एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। इसमें उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए किसी को ठेस पहुंचने पर हाथ जोड़कर माफी मांगी है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब अल्मोड़ा जिले के दौलाघट क्षेत्र में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
साहू ने अपने प्रेस नोट में स्पष्ट किया कि कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष गणेश जलाल के आमंत्रण पर आयोजित स्वागत समारोह था, जहां उन्होंने हास्यप्रद तरीके से अपने एक मित्र की शादी की चर्चा की थी। इसे विरोधियों और कांग्रेस द्वारा तोड़-मरोड़कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूरी तरह निराधार है।
बेटियों के सम्मान पर जोर देते हुए साहू ने बताया कि वे प्रतिवर्ष बरेली में रामलीला के दौरान 101 गरीब बेटियों की शादी करवाते हैं और लंबे समय से अपनी श्रद्धा से इसमें सहयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश की समस्त बहन-बेटियां मेरी बहन-बेटियों के समान हैं। मैं सोमेश्वर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश और देश की बेटियों को देवी के समान सम्मान करता हूं।”
अंत में, यदि उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
