पहाड़ से लुढ़का बोल्डर मकान पर गिरा
पिथौरागढ़ तहसील के नजदीकी गांव देवतपुरचौड़ा में आधी रात अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर रघुवीर प्रसाद, नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शिव राम के मकान की दीवारें तोड़ते हुए अंदर घुस गया. घर के अंदर गहरी नींद में सो रहा पूज्य कुमार उर्फ प्रिंस उम्र 11 साल बोल्डर के नीचे आ गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
बोल्डर की चपेट में आकर दो लोग घायल
बताया जा रहा दोनों घायलों का इलाज किया गया है. वही मृतक बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. इधर घटना से परिवार में कोहरा मच गया है. गांव में पहले भी पहाड़ी से बोल्डर आने से कई घरों को नुकसान पहुंचा था. पहाड़ी के नीचे बसा यह गांव हमेशा खतरे की जद में रहता है. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने क्या कहा
भूपेंद्र महर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि-
सोमवार देर रात लगभग एक बजे पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण एक 11 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई थी. दो लोग घायल हो गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके जाकर राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया.
-भूपेंद्र महर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पिथौरागढ़-
जिले भर में दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में:
पिथौरागढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण दो दर्जन से अधिक मकान खतरे की जद में आ गये हैं. जिनमें रह रहे लोगों को प्रशासन के द्वारा अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अभी जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक मोटर मार्ग बंद हैं.