उत्तरकाशी : उत्तरकाशी धराली में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को खोलने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन के जवान दिन-रात इन रास्तों को साफ करने में जुटे हैं।
प्रमुख क्षतिग्रस्त रास्ते
-मनेरी: भटवाड़ी से 10 किलोमीटर पहले मनेरी में सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिसे ठीक करने का काम चल रहा है।
-भटवाड़ी: यहां दो जगहों पर चट्टानें गिरने से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है। जवान पहाड़ काटकर नया रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
-पुल टूटा: भटवाड़ी से 15 किलोमीटर आगे एक पुल बह गया है। सड़क सीमा संगठन के जवान पैदल चलकर पुल वाली जगह का मुआयना (reccy) करके आ चुके हैं और अब इसे दोबारा शुरू करने की रणनीति बनाई जा रही है।
-डबरानी: इससे आगे डबरानी में भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। जवानों को आशंका है कि जैसे-जैसे वे आगे बढ़ेंगे, रास्ते में और भी कई क्षतिग्रस्त हिस्से मिल सकते हैं।
