विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर-जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में आराध्य महासू देवता का जागरा पर्व भादो के महीने में मनाया जाता है. इस बार 26-27अगस्त को जागरा पर्व पर हनोल,दसऊ, थैना महासू मंदिरों मे रात्रि जागरण में हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. प्रशासन और मंदिर समितियां तैयारियों मे जुटा हुआ है.
उत्तराखंड को देश विदेश में देवभूमि के नाम से जाना जाता है, यहां पर कुछ दूरी पर जगह-जगह देव मंदिरों की श्रृंखला देखने को मिलती है, जहां श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं. जिला देहरादून के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में भादो महीने में महासू देवता के मंदिर में जागरा पर्व मनाया जाता है. जौनसार बाबर के लोगों में अपने इष्ट देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. महासू देवता का मुख्य मंदिर हनोल में स्थित है. प्रतिवर्ष भादो महीने में महासू देवता के मंदिरों मे जागरा पर्व मनाया जाता है. इस साल 26 अगस्त को महासू मंदिर हनोल, सीद्व पीठ थैना और छत्रधारी चालदा महासू मंदिर दसऊ मे रात्रि जागरण होगा और 27 अगस्त को शुभ मुहूर्त मे देवनांयणी (देवता का स्नान) कराया जाएगा.
