देहरादून: मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. ये रेड अलर्ट फिलहाल दो जिलों के लिए घोषित है. ये दोनों जिले राज्य के गढ़वाल मंडल में स्थित हैं. राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित है. बाकी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने सभी जिलों के खास अलर्ट जारी किए हैं. गढ़वाल मंडल के दो जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 6 जिलों जिनमें 5 जिले गढ़वाल मंडल और 1 जिला कुमाऊं मंडल है, में तीर्व से अति तीव्र बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही बाकी जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया है
देहरादून और उत्तरकाशी में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली चमकने और बादलों की भयंकर गर्जना का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. इसके साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
