रुद्रपुर: रुद्रपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया गया कि 17 मील चौकी के पास हल्दी नहर में एक महिला द्वारा छलांग लगाने की घटना घटित हुई है। सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF गोताखोर दल द्वारा हल्दी नहर में गहन सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। नहर के तेज बहाव एवं गहराई को ध्यान में रखते हुए सर्चिंग कार्य सावधानीपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया। SDRF टीम ने निरंतर प्रयास जारी रखते हुए दिनांक 13 अगस्त 2025 को महिला का शव बरामद किया।
बरामद शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतका की शिनाख्त रोशनी पत्नी सुदेश, उम्र 22 वर्ष, निवासी द्विकली, थाना बनडा, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
