उधमसिंह नगर : किसान आत्महत्या मामले में उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने कई पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर निलंबित और लाइन हाजिर कर दिया है।
उधमसिंह नगर के SSP ने कई अधिकारियों को किया निलंबित और लाइन हाजिर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के मामले में घोर लापरवाही बरतने और उदासीनता के चलते थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला और सब इंस्पेक्टर प्रकाश बिष्ट को निलंबित किया है।
वहीं सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, ASI सोमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटि, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश तिवारी, कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कांस्टेबल योगेश चौधरी, कांस्टेबल राजेंद्र गिरी, कांस्टेबल दीपक प्रसाद और कांस्टेबल संजय कुमार को लाइन हाजिर किया है।
